सफल समाचार अजीत सिंह
प्रभारी सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार 17 व 18 मार्च, 2023 को बैंक ऋण संबंधी प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण के लिए एवं 25 मार्च, 2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा प्रकरणों के निस्तारण के लिए ‘‘विशेष लोक अदालत‘‘ का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के तत्वावधान में जनपद न्यायालय पसिर में उपरोक्त तिथियों को समय प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है। जनपद सोनभद्र के समस्त निवासीगण से आग्रह है कि वे उक्त मामलों से संबंधी उनका प्रकरण यदि लम्बित हो तो, उसे उपरोक्त विशेष लोक अदालत में नियत कराकर निस्तारित करायें। इस संबंध में वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र से दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।