सफल समाचार राकेश कुशवाहा
तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमगढ़ के नेशनल हाईवे चौराहे पर बाईपास लेन के बगल में एन एच आई द्वारा निर्मित कि गई नाली का गन्दा पानी बाईपास सड़क पर बहकर सीधे बिमारी का दावत दे रहा है। वहीं मुख्य मार्ग पर लगा सलेप क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आए दिन आम आदमी चोटिल हो रहें है।लेकिन जिम्मेदार लोग मौन साधे हुए हैं।उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित सलेमगढ़ नेशनल हाईवे चौराहा पर सरकार की मंशा स्वछ भारत अभियान का का सीधे जिम्मेदारों द्वारा पलिता लगाया जा रहा है। और एन एच आई द्वारा निर्मित नाली का गंदा पानी बाईपास सड़क पर बह रहा है। जिससे आम आदमी को संक्रामक बिमारी का भय खूब संता रहा है।लेकिन सरकार के मंशा के तरफ़ आखिर ध्यान नहीं पड़ना अपने आप में एक सीधे सवाल खड़ा कर रहा है..? जिसको लेकर चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों का कहना हैं कि कई बार सलेप क्षतिग्रस्त और गंदा नाली की पानी की समस्याओं के सम्बंधित विभाग को शिकायत किया गया। मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है।अब देखना यह है कि जिम्मेदारों द्वारा नेशनल हाईवे के बाईपास लेन पर बह रहें गंदा पानी और मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त सलेप पर कब नजर पड़ रही है जो अभी गर्भ गृह में है।