खनन विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहे खनन माफिया, ग्रामीण परेशान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र के दुद्धी में पिछले एक दशक से यहां अवैध खनन ग्रामीणों के लिए नासूर बना हुआ है। ग्रामीण विरोध करते हैं अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत से कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।दुद्धी तहसील में खनन माफियाओं के पिपराडीह एवं कोरगी को दुद्धी, तहसील प्रशासन के लिए लगातार बड़ी चुनौती बना हुआ है। खनन माफियाओं के रसूख के आगे सिस्टम बौना नजर आता है। पिछले एक दशक से यहां अवैध खनन ग्रामीणों के लिए नासूर बना हुआ है। ग्रामीण विरोध करते हैं, अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत से कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।निर्धारित सीमा क्षेत्र के बाहर से कर रहे खनन गौरतलब है कि खनिज विभाग ने जिले की सभी खदानों में निर्धारित सीमांकन ओर निर्धारित रेत उत्खनन की मात्रा पहले से ही तय की हुई है पर इसके विपरीत आर. एस. आई. स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निर्धारित सीमा के बाहर से रेत का उत्खनन कर रही है। जिले की सड़कों पर दिन रात डंपर चालक तेज रफ्तार के साथ वाहनों में ओवर लोड रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं, जिससे जहां हादसों की आशंका बनी हुई है तो वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। आर. एस. आई. स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सामने प्रशासनिक अफसर व खनिज विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *