कोर्ट में बंदी पेशी को आए तो भाई ले गया पानी की बोतल में शराब

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार

देवरिया। रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी दो बदमाश शहर में हुई लूट की वारदात के मामले में जेल में बंद हैं। शनिवार को दोनों बदमाश पेशी पर लाए गए थे। इसी दौरान एक बदमाश का भाई पानी की बोतल में शराब मिलाकर उसे देने के लिए कचहरी पहुंच गया। तभी उस पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी अनूप तिवारी, भटवलिया निवासी शांतनु द्विवेदी को सदर कोतवाली पुलिस ने नवंबर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। दोनों को जेल से पेशी के लिए पुलिस ने कचहरी लाया था। दोपहर में अनूप तिवारी का भाई अंकित पानी की बोतल में शराब लेकर देने के लिए पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने पानी को जांचा-परखा तो पता चला कि उसमें शराब मिली है। इस पर पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर कोतवाली चली गई। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पेशी पर आए बदमाश को उसका भाई शराब दे रहा था। इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देवरिया। रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी दो बदमाश शहर में हुई लूट की वारदात के मामले में जेल में बंद हैं। शनिवार को दोनों बदमाश पेशी पर लाए गए थे। इसी दौरान एक बदमाश का भाई पानी की बोतल में शराब मिलाकर उसे देने के लिए कचहरी पहुंच गया। तभी उस पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी अनूप तिवारी, भटवलिया निवासी शांतनु द्विवेदी को सदर कोतवाली पुलिस ने नवंबर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। दोनों को जेल से पेशी के लिए पुलिस ने कचहरी लाया था। दोपहर में अनूप तिवारी का भाई अंकित पानी की बोतल में शराब लेकर देने के लिए पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने पानी को जांचा-परखा तो पता चला कि उसमें शराब मिली है। इस पर पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर कोतवाली चली गई। सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पेशी पर आए बदमाश को उसका भाई शराब दे रहा था। इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *