सफल समाचार
विश्वजीत राय
कप्तानगंज क्षेत्र के इंदरपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार को बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली गड्ढे में पलट गई। उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बाइक चालक भी घायल हो गया।
शुक्रवार को इंदरपुर से महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारीगाव निवासी देवा प्रसाद (50) ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर कप्तानगंज-परवावल मार्ग पर जा रहा था। इंदरपुर ईंट भट्ठा के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे चालक देवा प्रसाद दब गया। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बाइक चालक इंदरपुर निवासी भोला (18) पुत्र मोहनलाल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक देवा प्रसाद का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।