सफल समाचार
प्रवीण शाही
कुशीनगर-केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन खासकर गरीबों के लिए विकास की जितनी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया है, उससे निश्चय ही समाज के अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी सम्मान के साथ समाज की अग्रिम पंक्ति के लोगों के समकक्ष आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। उक्त बातें दुदही नगर पंचायत के चुनाव नुक्कड़ सभा के संबोधन में कहा।
भाजपा नेता राधेश्याम पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, उज्जवला योजना, शौचालय, आवास, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना के सहारे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाने का जो प्रयास किया, वह सचमुच सपना सरीखा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने आम आदमी की कल्पना को साकार किया। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य विधाओं में भी काफी सुविधाएं प्रदान की गई है। दुदही से अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार सुरेश राय ने महिला युवा युवतियों बुजुर्ग से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और चुनाव में मत का अधिकार बहुत सारे बलिदान के बाद मिला है, जिसका उपयोग पूरी तरह से सूझ के साथ करें एवं माफिया और अपराधियों को राजनीति से दूर रखने में सहयोग दें, और लोकतंत्र की मजबूती एवम विकसित दुदही के सपने को साकार करने के लिए युवा महिलाऐ आगे आये। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दुदही दीपचंद खरवार भाजपा के नेता व्यास राय राजेश शाही महिला मंडल अध्यक्ष दुदही पिंकी शर्मा सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा पदाधिकारिय, कार्यकर्ता ,समर्थक मौजूद रहे