सफल समाचार
विश्वजीत राय
दिनांक 27.04.2023 को महिला थाना द्वारा सराहनीय पहल चार जोड़ों के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। आवेदिका 01- राजपति पत्नी अखिलेश कुमार साकिन साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर, 02- मीरा भारती पत्नी दयानन्द साकिन कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कशीनगर, 3- समीना खातून पत्नी मनान अंसारी साकिन नरसर करहीया थाना कसया जनपद कुशीनगर व 4- निधि गुप्ता पत्नी रामप्रवेश गुप्ता साकिन दहारी पट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उपरोक्त चारो जोड़ो के मध्य विवाद चल रहा था, चारो जोडों में छोटी-मोटी कहासुनी हो गई थी अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। काउंसलिंग में महिला थाना प्रभारी श्रीमती रेखा देवी, म0का0 संजू वर्मा, म0का0 लक्ष्मी पाण्डेय, म0का0 अंजली यादव व म0का0 ज्योति यादव का सराहनीय योगदान रहा।