देवरिया : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार ने बताया है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा परिचालित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की संस्था सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पुरूषोतमपुर ( रामपुर कारखाना के नजदीक ) में ग्रामीण युवक/युवतिया जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो उन्हे स्वालम्बी बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ निःशुल्क खाना तथा दूर-दराज के लोगों को आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है।

इसी क्रम में 01 मई 2023 को ब्यूटी पार्लर ( महिलायों हेतु) कार्यक्रम चलना है इच्छुक लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। आरसेटी में 10 दिन से लेकर 45 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न स्वरोजगार हेतु चलाये जाते है। जैसे बैंक में कार्य करने हेतु बैंक मित्र / बैंक सखी (10 दिन), डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग (10 दिन), पेपर / फाइल उद्योग ( 10 दिन), मेन्स टेलरिंग ( 30 दिन), फैशन डिजाइनिंग (30 दिन), पापड. ..अचार, मसाला पाउडर व्यवसाय (10 दिन), मोमबती उद्योग (10 दिन) कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग (45दिन), ब्यूटी पार्लर प्रबंधन (30 दिन), इम्ब्रोयडरी / वस्त्र चित्रकला (30 दिन). महिला टेलरिंग (30 दिन) बकरी पालन (10 दिन) मोबाइल रिपेयरिंग (30 दिन), अगरबती बनाना (10 दिन) आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *