सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनाक़ 01/05/2023 दिन सोमवार को चोपन थाना क्षेत्र के पतगड़ी के जंगलों में एक अधेड़ की संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकी लाश मिली।मृतक व्यक्ति कि पहचान भगवान सिंह पुत्र स्वo रामनाथ, उम्र 60वर्ष चोपन निवासी के रूप में हुई।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।स्थानीय लोगों और घरवालों से बातचीत के बाद
चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का है किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है। इस दौरान थाना प्रभारी ने अवगत कराया कि मृतक व्यक्ति के पुत्र विजय लाल गोड़ ने चोपन थाने में तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसके पिता भगवान सिंह पुत्र स्वर्गीय रामनाथ सिंह कई दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। दिनांक 30/4/2023 को दोपहर लगभग 12:00 बजे घर से जंगल की ओर निकल गए और वापस नहीं लौटे।आज दिन सोमवार को सूचना मिली की उसके पिता की लाश जंगल में सिद्धि की पेड़ पर लटकी मिली।तत्पश्चात उसने पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया।