उर्जा निगम प्रबंधन एवं सरकार बिजली कर्मचारियों के उत्पीड़न की कारवाई समाप्त करें-हरदेव नारायण तिवारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा-श्रमिक दिवस 1 मई 2023 को हाइड्रो इलेक्ट्रिक एम्प्लाईज यूनियन (इंटक) शाखा -ओबरा कार्यालय पर श्रमिक दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान परिवेश में सरकार एवं प्रबंधन द्वारा मजदूरों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाई जाने एवं श्रमिकों की दशा पर विचार किया गया जिसकी अध्यक्षता यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव कुमार ने किया, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ने शिकागो के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मजदूर अपने शोषण के विरुद्ध खड़ा होता है तो सरकार एवं प्रबंधन अपनी दमन कारी नीतियों से हमेशा दबाने का कार्य किया है जब मजदूरों के ऊपर मानवीय व्यवहार किया गया तो अपने अधिकार के रक्षा के लिए लामबंद होकर संघर्ष किया है भले ही उन्हें गोलियां खानी पड़ी हो, जेल की यातनाएं सहनी पड़ी हो लेकिन अंत में विजय मजदूरों की रही है, 8 घंटे काम का अधिकार अपने संघर्षों की बदौलत दुनिया में लागू करने का काम किया, श्री तिवारी जी ने कहा कि विगत मार्च 2023 में उत्तर प्रदेश के बिजली मजदूरों ने अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन किया था समझौता वार्ता के उपरांत आंदोलन समाप्त होने के पश्चात ऊर्जा विभाग का प्रबंधन विद्युत कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है।
मा o मुख्यमंत्री जी को लिखा गया पत्र।
जैसे कोई अपराधी माफिया के साथ होता है लोकतांत्रिक ढंग से अपनी मांग की समर्थन में गांधीवादी तरीके से कर रहे आंदोलन को सरकार एवं प्रबंधन वार्ता करने के पश्चात समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाता है इसके बाद कर्मचारियों को निलंबित करना, संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करना, वेतन एवं पेंशन रोकना आदि कार्यवाही किया जाना न्याय संगत नहीं है, ऐसा कभी नहीं हुआ है कि प्रबंधन/ सरकार वार्ता करता है और अपने वार्ता से मुकर कर एक अविश्वास का वातावरण पैदा कर दिया है इससे कर्मचारियों में काफी असंतोष की भावना पैदा हो रही है। निलंबित कर्मचारियों को जवाहरपुर जैसी निर्माणाधीन परियोजना जहां रहने खाने का ठिकाना नहीं है वहां से सम्बध् कर उन्हें अपने बच्चे, परिवार की बीमारी परेशानी को देखने हेतु छुट्टी तक नहीं दी जा रही है जैसे जेल में बंद कैदियों के साथ व्यवहार किया जाता है उससे बदतर व्यवहार कर्मचारियों के साथ प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जो अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा लोकतांत्रिक अधिकार के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ जी को पत्र देकर यह अनुरोध किया है कि सरकार के यह सभी कर्मचारी हैं तथा उनके एक अंग है किसी भी उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सौहार्दपुर्ण वार्ता बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है कर्मचारियों के ऊपर की गयी सभी प्रकार के उत्पीड़न की कार्यवाही समाप्त कर उद्योग में अच्छा वातावरण बनाने में सहयोग प्रदान करें।बैठक में मुख्य रुप से कामरेड लालचंद,दया शंकर, संजीता सिह मुन्ना खान, अशोक पांडे, दीपक जायसवाल, गुड्डन प्रसाद, गया प्रसाद, वाहिद खान, राहुल सिंह, कामाख्या, सैफुदीन, प्रशांत कुमार गुमान सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *