सफल समाचार
शेर मोहम्मद
खुखुंदू मे आग की घटना की फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है। रविवार को किसी ने फायर कंट्रोल को खुखुंदू कस्बे में आग लगने की गलत सूचना दे दी। कंट्रोल ने थाने से घटनास्थल की जानकारी लेनी चाही। उधर, जब पुलिस ने पता किया तो आग के घटना की सूचना फर्जी निकली। अब पुलिस सर्विलांस के जरिए फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करेगी।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर बाद किसी व्यक्ति ने खुखुंदू बाजार में आग लगने की फर्जी सूचना फायर कंट्रोल को दी। वहां से तत्काल जानकारी मांगी गई। पुलिस को भेजकर पता किया तो कहीं भी आग की घटना की जानकारी नहीं मिली। जबकि व्यक्ति ने खुखुंदू बाजार में आग लगने की सूचना कंट्रोल को दी थी। जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, वह नंबर कुछ देर बाद बंद हो गया। कंट्रोल ने भी कई बार उस मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया। पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था। उधर, फर्जी सूचना मिलने से नाराज पुलिस अब सर्विलांस के जरिए उस व्यक्ति की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।