रजवटिया में बनेगा बहुउद्देश्यीय हब, राजस्व व पीडब्ल्यूडी टीम ने किया सीमांकन व मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

76 एकड़ में बनेगा बहुउद्देश्यीय हंब,किसानों की जमीन का सीमांकन, अंश निर्धारण व मूल्यांकन का हो रहा कार्य- राणा प्रताप सिंह

कुशीनगर। क्षेत्र के रजवटिया में प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय हब निर्माण को गति देने के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में पटहेरवा राजस्व निरीक्षक व लोकनिर्माण विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया और भूमि का सीमांकन करने के साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। टीम के पहुचने के बाद लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित परियोजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद बढ़ गयी, परियोजना के क्षेत्र में आने के बाद क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष की लहर दौड़ गयी हैं।

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पटहेरवा के समीप स्थित रजवटिया में खाली पड़े सरकारी भूभाग पर लम्बे समय से किसी परियोजना के लगने के प्रयास चल रही थी, जिसपर बीते वर्ष बहुउद्देश्यीय हब निर्माण के लिए शासन की तरफ से प्रस्ताव मांगा गया। उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय लोगो रजवटिया में हब निर्माण की पहल शुरू की और किसानों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसके संबंध में देवरिया सांसद, गोरखपुर सांसद व क्षेत्रीय विधायक ने भी पत्र लिखकर रजवटिया में हब निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। तहसील प्रशासन ने भूमि के संबंध में नक्शा व अन्य अभिलेख शासन को भेजा। शुक्रवार को एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र व शनिवार को एडीएम कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने किसानों से भूमि अधिग्रहण को लेकर वार्ता की और राजस्व व लोक निर्माण विभाग को टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण व सीमांकन कर किसानों की समस्याओं से रूबरू होने का आदेश दिया। उक्त आदेश के क्रम पटहेरवा राजस्व निरीक्षक व लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रस्तावित भूमि का सीमांकन व हब निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि में आ रहे भवनों का मूल्यांकन किया। राजस्व निरीक्षक पटहेरवा राणा प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 76 एकड़ भूमि हब निर्माण के लिए प्रस्तावित हैं, जिसमें 48.92 एकड़ किसानों की और 27.08 एकड़ भूमि सरकारी हैं। साथ ही खातेदारों के भूमि का अंश निर्धारण तथा मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के जेई रत्नेश, लेखपाल संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष शैलेश मिश्र, शिवकुमार, नर्वदेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, शम्भू सिंह, अमलेश तिवारी, भृगुनाथ सिंह, अशोक सिंह आदि सहित पटहेरवा राजस्व निरीक्षक क्षेत्र के समस्त लेखपाल, किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *