सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के राघोपुर डुमरी में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। शंभू यादव पुत्र पारस यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 मई को उनके भाई अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी बीच चार-पांच लोग लाठी डंडा व फरसा लेकर आए तथा गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, जिससे उनके भाई मुन्ना वहीं पर बेहोश हो गए। शोर सुनकर जब हम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपित संगीता देवी, श्रीकांत चौहान, प्रदीप चौहान, गोलू चौहान तथा श्रीकांत की पत्नी नाम अज्ञात के विरुद्ध बलवा, मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राव ने बताया कि भूमि विवाद के मामले में शंभू यादव की तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।