सफल समाचार अजीत सिंह
अब सचेत मोबाइल एप डाउनलोड करिए , घर बैठे मिलेगी आपदा एवं मौसम संबन्धी जानकारी
आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच (एन0पी0डी0आर0आर0 ) के तृतीय सम्मेलन, मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा सचेत (Sachet ) मोबाइल एप का किया गया है विमोचन
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सचेत (Sachet App मोबाईल एप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर वज्रपात का अर्लट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या न करें आदि के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। ये सचेत मोबाइल ऐप विभिन्न प्रकार की आपदाओं को न्यूनीकरण के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने समस्त जन – मानस से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने मोबाइल में (Sachet ) मोबाइल ऐप को आपदाओं को न्यून करने उद्देश्य से डाउनलोड करें। सचेत (Sachet) मोबाइल ऐप को आपदाओं संबंधी पूर्व चेतावनी/अलर्ट को प्राप्त करने के लिए Google Play store और Apple ऐप स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते है।