धनतेरस पर ढ़ाई सौ करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। धनतेरस पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक करोड़ों का कारोबार हुआ। एक दिन में ही तीन हजार से अधिक बाइक बिक गईं। इलेक्ट्रानिक उपकरण, सराफा, बर्तन, टीवी, बाइक, कार खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। देर रात तक ग्राहक दुकानों पर खरीदारी करते रहे। दुकानों पर इस कदर भीड़ थी कि दुकानदारों को एक पल भी फुरसत नहीं मिल सकी। शहर से लेकर गांव तक उत्सव जैसा माहौल रहा। व्यापारियों की मानें तो इस दिन जिले में ढ़ाई सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।

करीब 40 करोड़ के बिक गए आभूषण
धनतेरस पर आभूषणों की खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। महिलाएं व युवतियां नए-नए डिजाइन के बने आभूषण पसंद कर खरीदती रहीं। जिले में लगभग 40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्राहकों की भीड़ देख सर्राफा कारोबारी भी प्रसन्न नजर आए। आभूषण व्यवसायी उमंग खेतान, साेनू खेतान, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, अभय गुप्ता, अतुल जायसवाल, राजू जायसवाल, सिद्घांत गुप्ता आदि ने बताया कि धनतेरस के लिए जिले के सराफा कारोबारियों ने कोलकाता, कोयंबटूर व मुंबई की मशहूर डिजाइन वाली ज्वेलरी मंगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *