घोरावल-आज दिनांक 30 मई 2023 को उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मिझुन में किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि “किसान सम्मान निधि योजना” के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर पात्रों का प्रमाण पत्र अपडेट कराने का कार्य किया जा रहा है। जो किसान मित्र सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा सके हैं वह किसान लाभ पाने के जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर अपडेट कराए। इस दौरान उन्होंने किसानों को भूमि क्रय विक्रय करते समय किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई व्यक्ति भूमि विवाद में ना फसने के बारे में लोगों को बताया गया। किसानों को धान उपज बढ़ाने के लिए यह भी जानकारी दी गई कि फसल काटने के बाद फसल के अवशेषों को खेतों में ना जलाएं क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता खत्म हो जाती है और फिर आगे आने वाली फसलों में उपज कम होती है यह स्वयं किसानों के लिए ही हानिकारक है। इस दौरान मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि भूमि विवादों के निपटारे के साथ-साथ ग्रामीण लोगों को जन चौपाल के माध्यम से पुलिस विभाग की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे कि 112 ,1090,108/102,1930,101,1098 आदि के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही साथ साइबर क्राइम ,महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराध, आर्थिक अपराध आदित्य भी लोगों को जागरूक किया गया।
