पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में कलमकारों ने राहगीरों को पिलाया शरबत

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा सोनभद्र। स्थानीय हनुमान मंदिर तिराहे पर मंगलवार को पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में राहगीरों को शरबत पिलाकर हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक राधे मोहन, जीएम एसएन मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, श्रवण कुमार, महिला मंडल प्रमुख सुमन खत्री, प्रमोद शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। वरिष्ठ पत्रकार एवं गायत्री परिवार के ट्रस्टी मनमोहन शुक्ला ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ के लिए पत्रकारिता दिवस सामाजिक समरसता का महासमागम साबित हो रहा है। क्योंकि हर वर्ग की अपेक्षा को परिपूर्ण कर निष्पक्ष सामंजस्य का सूत्रपात है कलमकार। जो पूरी निष्ठा व निर्भीकता के साथ निस्वार्थ भाव से समाज व देश की समृद्धि के लिए अनवरत कार्य करता है। वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया ने कहा कि जहां तहां विपरीत परिस्थितियों में भी अनुकूलता का परिचय बेहतर ढंग से सिर्फ एक कलमकार ही दे सकता है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के दौरान भी कलमकार स्वयं आहत होकर भी लोगों की समस्या एवं सरकार के राहत कार्यों के बीच सेतु की तरह कार्य किए, जो काबिले तारीफ है। वर्तमान में बेदाग पत्रकारिता जोखिम भरा भले हैं, लेकिन जनता का सरोकार पत्रकारिता के आयाम में अहम भूमिका अदा कर स्तंभ को पुरजोर तौर पर स्थापित करता है। जिसके कारण पूरे राष्ट्र में कलमकारों की ख्याति व प्रभावी गतिविधि गौरवपूर्ण है, पत्रकारिता वर्तमान में समाज व देश का वह आईना है जिसके बगैर जनहित कार्य असंभव है। स्थानीय कलाकारों ने सृजनात्मक दिशा में निरंतर कार्य करने को लेकर संकल्प लिया। कार्यक्रम में कलमकारों को माल्यार्पण, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव, पीडी राय, भोला दुबे, राकेश अग्रहरी, अभिषेक पांडे, बबलू पांडे, वीरू गोयल, सरिता गिरी, संतोष साहनी, अजीत सिंह, किरन गोंड उपस्थित रहे। वही गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गायत्री परिवार के द्वारा सैकड़ों गरीबों को तपती धूप से राहत दिलाने को लेकर अंग वस्त्र भेंट किया गया। राहगीरों में गुड़ लाई वितरित कर हिंदू आस्था व संस्कृति को बढ़ावा देते हुए जनकल्याण की भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया सनातन धर्म के मार्गों का अनुसरण करते हुए एक दूसरे की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है अखिल विश्व गायत्री परिवार परोपकार को सर्वोपरि मानता है और पूरे वर्ष भर धर्मार्थ कार्य करता रहता है। कई राहगीरों ने इस पुनीत कार्य के लिए गायत्री परिवार के टीम की सराहना की। और गायत्री मां का जोरदार उद्घोष भी लगाया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, सभासद अमित गुप्ता, अरुण शर्मा, सुमित खत्री, पूर्व सभासद अनुज त्रिपाठी, महेंद्र गुप्ता, श्रीप्रकाश गिरी, सभासद संजय कनौजिया, सभासद अजीत कनौजिया, सभासद आनंद जयसवाल, सभासद राकेश मिश्रा, सभासद राजू भटी, समीर माली, अभिषेक सेठ, अभिषेक अग्रहरी, सागर महरोलिया, शेषनाथ गुप्ता, नीलकांत तिवारी, एसएन शुक्ला, शिवम द्विवेदी, एडवोकेट हरिओम सेठ,हार्दिक पुरवार, प्रखर रत्नम शुक्ला, दिनेश सिंह मुंडी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *