जीएनएम और एएनएम कोर्स कराने के नाम पर करीब तीस छात्र-छात्राओं से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

फर्जी पैरामेडिकल नर्सिंग एंड फार्मेसी इंस्टीच्यूट खोल कर जीएनएम और एएनएम कोर्स कराने के नाम पर जिले के करीब तीस छात्र-छात्राओं से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को भनक लगी है कि इस जालसाज ने देवरिया, कुशीनगर और बिहार की छात्राओं का नामांकन कराकर काफी संख्या में लोगों से ठगी करने का काम किया है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ निवासी रीना यादव, ज्योति कुशवाहा, सुमन चौहान, अंजलि चौहान, संजीता सिंह, सरिता कुमारी, नितेश कुशवाहा, धनंजय गोंड सहित अन्य ने शनिवार की रात कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला कि शहर के सोमनाथ नगर में एलडी पैरामेडिकल नर्सिंग एंड फार्मेसी इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अमित कुमार निवासी जगदीशपुर थाना विजयीपुर, गोपालगंज, बिहार जीएनएम, एएनएम की डिग्री दिलाने के नाम पर बड़ा रैकेट चलाता है।

पीड़ित छात्र-छात्राओं ने बताया कि जीएनएम, एएनम कोर्स के लिए किस्तवार रुपये देकर एडमिशन कराए थे, जिसकी रसीद भी उसने दिया था। यह हमेशा झांसा देता रहा कि लखनऊ से डिग्री दिला देंगे। दो साल तक यह ठगी करता रहा। जब इस पर शक हुआ तो हम लोगों ने पता किया तो यह संस्थान फर्जी पाया गया। इस पर रुपये की मांग करने लगे तो यह अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। बार-बार यह कहता रहा कि हम रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं, लेकिन असलियत यह थी कि फर्जी रसीद छपवा दिया था। इसके कारनामे से हम सभी का भविष्य खराब हो गया है। पुलिस ने आरोपी अमित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *