सफल समाचार
विश्वजीत राय
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेशचन्द भट्ट के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.06.2023 को ग्राम विशुनपुरा तिराहा के पास से थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 460/2023 धारा 379 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त अंकित भारती पुत्र रामहरख प्रसाद साकिन धुआटीकर थाना रामकोला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1016 ग्राम अवैध चरस व चोरी गयी एक अदद मोबाईल फोन की बरामदगी की गयी। मोबाईल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी तथा अवैध चरस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 464/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 460/23 धारा 379,411भादवि थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 464/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त-
अंकित भारती पुत्र रामहरख प्रसाद साकिन धुआटीकर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 166/19 धारा 294,323,352,504,506 भादवि थाना रामकोला जनपदकुशीनगर
बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद वीवो एन्ड्रायड मोबाईल फोन (IMEI NO. 860192040913216 व 860192040913208)
2.1016 ग्राम अवैध चरस
3.एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट की (207 एम0वी0 एक्ट में सीज)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 श्री राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री विनय कुमार मिश्रा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3-का0 पंकज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-का0 गिरीशचन्द्र गौड थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5-का0 राजीव यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6-का0 विरेन्द्र विक्रम सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर