सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया थाना क्षेत्र के व्यापारी बैशम पायन द्विवेदी ने कसया तहसीलदार पर धमकी देने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई की मांग की।
व्यापारी ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी व उनके गांव के ही एक अन्य व्यक्ति अंबरीष कुमार श्रीवास्तव की जमीन एयरपोर्ट के अधिग्रहण में चली गई। इसके बाद से कसया तहसीलदार उन लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन लोगों ने उच्चाधिकारियों से की थी।
आरोप है कि तहसीलदार ने बीते रविवार को अपने सीयूजी नंबर से बैशम पायन द्विवेदी के व्यक्तिगत मोबाइल पर फोन कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ितों ने यह भी कहा है कि निकट भविष्य में उन दोनों के साथ किसी की ओर से किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसके प्रथम जिम्मेदार कसया तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह व लेखपाल हरिशंकर सिंह होंगे।पीड़ितों ने तहसीलदार पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कसया के तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह का कहना है कि बैशम पायन द्विवेदी पर सरकारी जमीन में दुकान चलाने के मामले में धारा-67 का मुकदमा दर्ज है। ये लोग झूठा आरोप लगाकर मुकदमे को दबाना चाहते हैं। फोन पर जो भी बात हुई है, वह कॉल डिटेल से उजागर हो जाएगी।