तीन सर्किल की पुलिस व सीओ के पीछा करने के बावजूद ट्रक चालक पशुओ से लदे ट्रक को लेकर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

एक ट्रक में लदे पशुओं के ट्रक का रविवार को तीन सर्किल की पुलिस व सीओ के पीछा करने के बावजूद ट्रक चालक लेकर बिहार सीमा में प्रवेश कर भागने में सफल हो गया। इस दौरान एक सीओ तथा एक थाने की गाड़ी डैमेज भी हो गई। ट्रक चालक पुलिस के जगह-जगह बने बैरिकेडिंग को चकमा देकर तोड़ते हुए भाग गया। पुलिस खाली खाली हाथ लौट आई।

मिली जानकारी के अनुसार बरहज पुलिस को सूचना मिली कि दोहरीघाट की तरफ से पशु लदा एक ट्रक बिहार जा रहा है। बरहज सर्किल की पुलिस सक्रिय हो गई। बरहज से ट्रक चालक ट्रक को मईल थाने के रास्ते लेकर जा रहा था। जब वह मईल पहुंचा तो बैरिकेडिंग देख उसके कान खड़े हो गए और वह पुलिस अवरोधक को तोड़ते हुए भागने लगा। वह ट्रक लेकर भलुअनी पहुंचा। वहां से सोनू घाट खुखुंदू सलेमपुर मझौली भाटपार रानी फुलवरिया सोहनपुर होते बिहार में प्रवेश कर गया। इन सर्किल के थानों की पुलिस सूचना पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर ट्रक को पकड़ने में असफल रही। इधर ट्रक का पीछा कर रहे बरहज सीओ और मईल थाने की गाड़ी डैमेज हो गई। आगे भाटपार रानी और बनकटा पुलिस भी ट्रक को रोकने व पकड़ने में असफल रही। ट्रक चालक पुलिस को बार-बार चकमा देकर भागने में सफल रहा। सीओ बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक पर पशु लदे होने की सूचना थी। उसका पीछा किया जा रहा था। उनकी प्राइवेट गाड़ी डैमेज हो गई।इसके पहले मईल थाने की गाड़ी भी डैमेज हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *