सफल समाचार अजीत सिंह
शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण हेतु “पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत कार्यों हेतु जनपद सोनभद्र में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर दिनांक 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक चलाया गया था। परन्तु अभी भी जनपद के कुछ पात्र कृषक भाई पी०एम० किसान सम्मान निधि से वंचित है। जिस हेतु दिनांक 13.06.2023 से दिनांक 23.06.2023 तक पी०एम० किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर / कैंप का आयोजन जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक किया जायेगा। प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर आयोजित शिविर / कैम्प में कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, कॉमन सर्विस सेंटर एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगें। अतः कृषक भाईयों से अनुरोध है कि आयोजित कैम्पों में अपने समस्त वांक्षित
अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर निम्नानुसार समस्याओं का समाधान करा सकते है अन्यथा उनको 14वीं किस्त प्राप्त नहीं होगी:-
(i) कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पी0एम0 किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से
आवेदन नहीं किया गया हो ।
(ii) कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो, परंतु उक्त को स्वीकृत न किया
गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो।
(iii) आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परंतु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण
आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो ।
(iv) पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक
खाते में नहीं हो पाया हो ।
(v) कृषक द्वारा ई-के. वाई. सी. नहीं कराया जा सका हो ।