जिलाधिकारी ने कृषि ऋण, रिटेल ऋण, एमएसएमई, मुद्रा, पी0एम0 स्वनिधि, सी0सी0एल0 के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का किया वितरण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन
मेगा क्रेडिट कैम्प के माध्यम से कृषि ऋण, रिटेल ऋण, एमएसएमई, मुद्रा, पी0एम0 स्वनिधि, सी0सी0एल0, योजना के 3170 लाभार्थियों को 174.10 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण

जिलाधिकारी ने कृषि ऋण, रिटेल ऋण, एमएसएमई, मुद्रा, पी0एम0 स्वनिधि, सी0सी0एल0 के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र का किया वितरण

जिलाधिकारी ने पी0एम0 स्वानिधि योजना, मुद्रा योजना, के0सी0सी0 योजना, स्वयं सहायता समूह योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, योजना के माध्यम से किये जा रहे रोजगार की ली जानकारी
ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र पाने वाले लाभार्थी अपने रोजगार को सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर, बने आत्मनिर्भर -जिलाधिकारी

महानिदेशक, संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में ‘‘मेगा क्रेडिट कैम्प’’ का आयोजन किा गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस मौके पर जनपद स्थित समस्त बैंकों द्वारा कृषि ऋण, रिटेल ऋण, एमएसएमई/मुद्रा योजना/सरकार प्रायोजित योजनान्तर्गत कुल 3170 लाभार्थियों को 174.10 करोड रूपये का ऋण स्वीकृत (जिसमें कृषि ऋण 39.08 करोड रूपये, रिटेल ऋण 53.09 करोड़ रूपये, एमएसएमई 71.69 करोड़ रूपये, मुद्रा 5.30 करोड रूपये, सीसीएल 2.31 करोड रूपये़, पीएम स्वनिधि 0.38 करोड़ रूपये) का ऋण वितरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से होने वाले लाभ के सम्बन्ध मंे जानकारी दी और बैंकर्स के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित ऋण से सम्बन्धित पत्रावलियों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सुनिश्चित करें, पत्रावलियों को शाखा स्तर पर अधिक दिनों तक लम्बित न रखा जाय तथा पत्रावलियों को निरस्त करने की स्थिति में उचित कारण अवश्य दर्शाया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान जिला प्रबन्धक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन, सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों पर विशेष जोर देने एवं ऋण प्रदान करने की अपील की एवं बैंकर्स से आह्वान किया कि ऋण स्वीकृति के साथ वितरण भी प्राथमिकता पर किया जाये। इस दौरान परियोजना उप कृषि निदेशक, सोनभद्र श्री डी0के0 गुप्ता, परियोजना अधिकारी, डूडा, श्री रमेश उपाध्याय, उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सोनभद्र के प्रतिनिधि, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, एनआरएलएम के डीएमएम एम0जी0 रवि एवं जनपद स्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक/शाखा प्रबन्धक, आरसेटी के निदेशक तथा लगभग 500 लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *