सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा(सोनभद्र)। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 7 बजे महाविद्यालय के प्राध्यापक गण सहित एनसीसी,
एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स सहित महाविद्यायीय छात्र-छात्राओं नें योग प्राणायाम कर योग दिवस मनाया।इस दौरान योग प्रशिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव नें योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को कपालभांति,अनुलोम विलोम,भस्रिका,प्रणायाम,सर्वांगासन,पवन मुक्त आसन,त्रिकोण आसन इत्यादि सिखाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि योग हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है।यह शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक अभ्यासों के सर्वोत्तम रूपों में से एक है।
योग हमारे दिमाक को स्वस्थ्य व तनाव से मुक्त करने में हमारी मदद करता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार सैनी व डॉ महीप कुमार नें योग के महत्व को बताते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण समय में योग खुशी और संतोष की कुंजी है इसे अपने दैनिक जीवन में जरुर शामिल करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार नें आये हुए योग प्रशिक्षकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ उपेंद्र कुमार,प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,महेश पाण्डेय व महाविद्यालयी छात्र- छात्राओं के साथ वनवासी पीजी कालेज डाला, हर्षेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क,डीएवी पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज के तमाम छात्र-छात्रा व शिक्षकगण उपस्थित रहे।