सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर जिले में बनकटा बाजार इलाके के भठही खुर्द गांव का एक व्यक्ति कैंसर की चपेट में आ गया है। इलाज में जमीन बिक गई, लेकिन बीमारी कम न हुई। वह दिन प्रतिदिन मौत की तरफ बढ़ रहा है। उसकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।
भठही खुर्द निवासी मृत्युंजय लाल श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र नितेश श्रीवास्तव को एक वर्ष पूर्व मुंह में कुछ परेशानी होने पर इलाज शुरू कराया। नितेश की पत्नी रीना श्रीवास्तव ने बताया कि काफी इलाज के बाद भी आराम नहीं होने पर डाॅक्टर ने कैंसर की जांच कराने की सलाह दी। जांच में कैंसर की पुष्टि होने पर परिवार के लोग परेशान हो गए।
अपने रिश्तेदारों की सलाह पर कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। छह माह इलाज कराने के दौरान लगभग 15 लाख रुपये खर्च हो गए। इसके लिए अपनी जमीन भी बेच देनी पड़ी। एक पखवाड़ा पूर्व डाॅक्टर ने यह कहकर घर भेज दिया कि एक माह बाद फिर आकर दिखा लीजिएगा।
रीना का कहना है कि बीमारी अभी ठीक नहीं हुई है। उनके चार छोटे बच्चे हैं। पति के इलाज में खेत बिक गया। अब बच्चों के भरण पोषण की समस्या आ गई है। उनके पास किराए तक का पैसा नहीं बचा है। ऐसे में इलाज कराना संभव नहीं हो रहा है। जब तक ठीक थे, खेती-बाड़ी व मजदूरी से घर चलता था। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।