रविवार को 20 मिनट की हल्की बारिश में उफना गईं नालियां, लोग निहारते रहे पानी का लेवल

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बज रहे थे बारिश हो रही थी। न्यू काॅलोनी स्थित गुरुद्वारा के सामने की नाली उफना रही थी। पास के घरों के लोग एक टक आसमान निहार रहे थे तो दूसरी ओर नाली में पानी का लेवल देख रहे थे। उनका कहना था कि जल्द बारिश बंद नहीं हुई तो निकलते वक्त कदम गंदे पानी में ही पड़ेंगे। लोगों ने बताया कि नाली की तीन साल से सफाई नहीं हुई है। आगे पता चला कि न्यू काॅलोनी की यह नाली तो बानगी भर है। शहर में 50 से अधिक नाले-नालियों की सफाई अतिक्रमण के कारण कई साल से नहीं हो पाई है। हर बार एक हजार से अधिक परिवार जलभराव से प्रभावित होते हैं। यहां किसी ने सीढ़ी बनाई है तो किसी ने रैंप। जनप्रतिनिधि वोट के चक्कर में शिकायत नहीं कर पाते। नगर पालिका के अधिकारी सब कुछ सामने होने के बाद भी आंख मूंद लेते हैं। दरअसल ये अतिक्रमण करने वाले लोग आम से लेकर खास तक की श्रेणी में हैं। न्यू काॅलोनी में पंडित दीनदयाल पार्क के दक्षिण तीन चिकित्सकों ने सीढ़ी व रैंप सड़क तक बनाया है। इनके अलावा आठ से 10 लोगों ने स्लैब को फिक्स कर दिया है। जिसके चलते सिल्ट की सफाई नहीं हो पाती।

इनसेट
यहां भी नहीं हो पाती नालों की सफाई
जलकल रोड स्थित फूल मंडी में करीब 20 गुमटी नाले पर रखी गई है। दुकानदार सिल्ट की सफाई करने पहुंचे कर्मचारियों को हर बार लौटा देते हैं। कहते हैं कि जैसे नाली साफ करना है कर लो गुमटी नहीं हटाएंगे। इसी तरह सीसी रोड पर हनुमान मंदिर के पूरब गुमटी वालों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है। कसया रोड पर राधा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के सामने व भीखमपुर रोड में पेट्रोल पंप के पास बालू रखा होने के कारण नाले की सफाई नहीं हो रही है।

तीन हजार रुपये है जुर्माना का प्रावधान
सड़क पर मलवा रखने, नाली का बहाव बाधित करने वालों से नगर पालिका तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल सकती है। प्रावधान होने के बावजूद अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई से बचते रहते हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक जगहों पर अतिक्रमण की समस्या आ रही है। लोग नाली की जगह पर सीढ़ी व रैंप बना रहे हैं।

बोले मोहल्लेवासी
तेज बारिश होते ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। सफाई कर्मियों से कहने पर वह बोलते हैं अतिक्रमण के कारण नाली साफ नहीं हो पा रही। नाले से लोग अतिक्रमण हटाएं तभी हम साफ कर पाएंगे।

पप्पू जायसवाल, न्यू काॅलोनी

जो लोग भी नाले पर अतिक्रमण किए हैं उनके खिलाफ नगर पालिका को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। चंद लोगों की गलती का खामियाजा पूरे मुहल्ले वासियों को भुगतना पड़ता है। नाले साफ रहेंगे तभी जलभराव की समस्या से बचा जा सकता है।
 अरुण राव, न्यू काॅलोनी

वर्जन
अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इस बार सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी। अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा। – रोहित सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद देवरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *