सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर जिले में चौरीचौरा क्षेत्र के निवियहवा रेलवे ओवरब्रिज के निकट मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा के ग्राम चौरा निवासी शंकर (27) पुत्र विरेन्द्र जो मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर चौरीचौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया है।