सफल समाचार
सुनीता राय
भीषण गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान क्षेत्र के मुड़िला उर्फ मुड़ेरा गांव की महिलाएं मंगलवार को झाड़ू, बाल्टी और अन्य सामान लेकर सड़क पर उतर आईं। फर्टिलाइजर-झुंगिया सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि समय से बिजली बिल लेने के लिए विभाग के कर्मचारी आते हैं, लेकिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस प्रयास नहीं करते। जाम की सूचना पर फर्टिलाइजर चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक समझा-बुझाकर लोगों को लौटा दिया।
मंगलवार को सुबह मुड़िला उर्फ मुडे़रा के उपभोक्ता अचानक सड़क पर उतर आए। इनमें अधिकतर महिलाएं थीं। उनका कहना था कि गांव में लंबे समय से बिजली आपूर्ति का संकट चल रहा है। मुख्यमंत्री ने 20 से 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति का दावा किया है। लेकिन रोज शटडाउन या अन्य बहाने बनाकर बिजली कटौती की जा रही है। फाल्ट के नाम पर भी अक्सर आपूर्ति बाधित रहता है। कटौती की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जाम की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर विशाल उपाध्याय ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। इसके बाद लोग लौट गए।
अधिशासी अभियंता मोहद्दीपुर ग्रामीण संदीप मौर्य ने बताया कि कटौती की समस्या नहीं थी। वोल्टेज की थोड़ी समस्या जरूर इन इलाकों में है।
शहर में कई जगहों पर बिजली कटौती से परेशान रहे लोग