विराट रुद्र महायज्ञ में भक्तों ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भक्तगणों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी। इस दौरान समूचा परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। उधर शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से लगातार ग्यारहवें दिन भी रुद्राभिषेक किया गया। वहीं विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजक भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालुओं ने की। इस दौरान डमरू, शंख, घंट, विजय घंट बजाते हुए श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे, जिससे समूचा परिसर जयकारे से गुंजायमान हो गया। इसके बाद जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से भक्तगणों ने अग्निकुंड में हवन कर आहुति दी। सत्यनारायण महाराज, रामखेलावन महाराज, नंद जी महाराज, रामसेवक जी महाराज, मुन्ना दास जी महाराज, प्रहलाद दास जी महाराज, श्याम बिहारी जी महाराज ,रामप्यारे जी महाराज,साध्वी कृष्णावती देवी जी, राम लखन मौर्या जी, राजेंद्र महाराज आदि ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञ भगवान में जजमान बने हुए गुलाबी देवी, चिंता मौर्या, माधुरी, डॉ विजय,उर्मिला देवी, रेनू गुप्ता, बबलू गुप्ता , कमला देवी, मुनीबा, पप्पू अग्रवाल, सीता देवी, गीता, मोहन,शालिग्राम साहू, मनोज केसरी,पार्वती देवी, परमेश्वरी देवी,विमला देवी आदि जजमान रुद्राभिषेक में रहे । आचार्य राधे कृष्ण तिवारी जी, रामचंद्र पांडे जी, अमरेश तिवारी जी, आचार्य रेवती तिवारी जी के द्वारा यज्ञ नारायण भगवान का रुद्राभिषेक कराया गया। डमरू, शंख आदि बजाते हुए यज्ञ मंडप की श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान शेरू, अभय, राहुल, अजय, कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *