सफल समाचार
शेर मोहम्मद
श्रीरामपुर थाना के ग्राम चकिया की है घटना
भाटपाररानी। श्रीरामपुर थाना के ग्राम चकिया के चार लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इन्कार करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि सगाई के बाद दहेज की मांग करने पर प्रियंका कुमारी पुत्री विक्रम गोंड की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाला बेलवा निवासी प्रियंका कुमारी ने तहरीर में कहा है कि उसकी सगाई की रस्म 17 जून 2021 को भिनगारी बाजार शिव मंदिर पर जयकिशन पुत्र साहब लाल गोंड निवासी चकिया थाना श्रीरामपुर से हुई थी। इसके बाद जयकिशन व उसके माता-पिता से हमेशा बात होती थी। शादी में नकद, चेन व बाइक की मांग की गई थी। इस पर शादी तय हुई थी। एक वर्ष बाद एक मार्च 2022 को जयकिशन के पिता साहब लाल घर आएं और अपने पुत्र की सेना में नौकरी के लिए दहेज के रुपये की मांग किए। मां ने उन्हें कुछ रुपये दिए और तिलक पर देने की बात कही। इसके बाद साहब लाल अपने लड़के की शादी करने से इन्कार कर रहे हैं। इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में आ गया है। पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने व रुपये वापस किए जाने की मांग की है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चार लोगों पर जय किशन पुत्र साहबलाल, ललिता देवी पत्नी साहब लाल तथा साहब लाल व बृजेश निवासी चकिया के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर घटना की विवेचना की जा रही है।