सफल समाचार
सुनीता राय
नकलविहीन परीक्षा को कराने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसरों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रैंडम चेकिंग के लिए अलग टीम का गठन किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस पर प्राक्टोरियल बोर्ड सक्रिय रहेगा।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो जाएंगी। 31 जुलाई तक होनी है। शनिवार को दो पालियों में आठ परीक्षा केंद्रों पर करीब 3200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को सुबह की पाली में 9 से 11 बजे तक बीएससी मैथ व होम साइंस की प्रवेश परीक्षा छह केंद्रों पर होगी। जिसमें करीब 3100 छात्र पंजीकृत हैं। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 से 4 बजे तक एमए इंग्लिश व एमएससी भौतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें करीब 700 छात्र शामिल होंगे। दोनों पालियों में मिलाकर करीब 3200 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन शुक्रवार को पूरे दिन परीक्षा की तैयारी में जुटा रहा। नकलविहीन परीक्षा को कराने के लिए विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसरों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रैंडम चेकिंग के लिए अलग टीम का गठन किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस पर प्राक्टोरियल बोर्ड सक्रिय रहेगा।