सावन के दूसरे सोमवार से पहले प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर भोले के भक्तों का कारवां उमड़ पड़ा है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार
आकाश राय

Kanwar Yatra 2023 : हर तरफ बोल बम के जयकारे गूंजने लगे हैं। दशाश्वमेध घाट के अलावा संगम पर भी भीड़ लग रही है। हालांकि गंगा में जलस्तर बढ़ने की वजह से तटों पर भक्तों को दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को घाटों पर जलकुंभी के ढेर लगने की वजह से भक्तों को जल भरने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

सावन के दूसरे सोमवार से पहले प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर भोले के भक्तों का कारवां उमड़ पड़ा है। शनिवार को दशाश्वमेध घाट से जल भरकर वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए हजारों की तादाद में कांवड़िये देर रात तक रवाना होते रहे। बोल बम के जयकारों से यात्रा पथ गूंजने लगा है।

देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक के लिए गांव-गांव से निकलने वाली कांवड़ यात्राओं से भक्ति रंग गाढ़ा होने लगा है। बाबा के जलाभिषेक के लिए गांव-गांव से भोले भक्त निकल पड़े हैं। इस बार दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पथ प्रकाश की भव्य व्यवस्था की गई है। इस दिन कौशाम्बी, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, झांसी, ललितपुर के अलावा जौनपुर, मध्यप्रदेश के रीवा समेत कई इलाकों से कांवड़िये दशाश्वमेध से जल भरकर निकलते रहे।

रंग-बिरंगी कांवड़ के साथ ही ध्वजा-पताकाओं से सजे वाहनों से भोले के भक्त यहां पहुंचते रहे। जल भरने के साथ ही तीर्थ पुरोहितों की चौकियों पर संकल्प लेकर भक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए। कोई नौकरी की कामना लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने निकला है, तो कोई अच्छी खेती और बिटिया की अच्छे परिवार में शादी की मनौती लेकर।

हर तरफ बोल बम के जयकारे गूंजने लगे हैं। दशाश्वमेध घाट के अलावा संगम पर भी भीड़ लग रही है। हालांकि गंगा में जलस्तर बढ़ने की वजह से तटों पर भक्तों को दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को घाटों पर जलकुंभी के ढेर लगने की वजह से भक्तों को जल भरने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

शास्त्री पुल पर कांवड़ियों की लगी कतार

शास्त्री पुल पर शुक्रवार को कांवड़ियों की लंबी कतारें लगी नजर आईं। उधर, दशाश्वमेध घाट के सामने जलमार्ग पर गश्त शुरू हो गई है। दूर से आए कांवड़ियों को जेटी के भीतर ही रहकर डुबकी लगाने की सलाह दी जाती रही। प्रशिक्षित गोताखोरों को भी घाट पर लगाया गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना को समय रहते रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *