डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अगले सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं तय कर दी है पर अभी पिछले सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं किया है। इससे विद्यार्थी परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में 25 जुलाई से अगले सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। वहीं अभी तक पिछले सेमेस्टर का परिणाम ही नहीं घोषित हो पाया है। इसे लेकर बीटेक, बीफार्मा पहले व दूसरे वर्ष के विद्यार्थी काफी परेशान हैं। वहीं शनिवार को विश्वविद्यालय ने बीआर्क दूसरे वर्ष का परिणाम जारी किया है।

विश्वविद्यालय में पिछले छह महीने से विद्यार्थियों को परिणाम व मार्क्सशीट आदि के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि परीक्षा के बाद का काम करने वाली एजेंसी का चयन न होने से तीन-चार महीना बीतने के बाद भी परिणाम नहीं जारी हो पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन एडहॉक (तदर्थ सेवा) पर कर्मचारी रखकर किसी तरह एक-एक कर परिणाम जारी कर पा रहा है।

बीटेक-बीफार्मा की पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की गई थीं। अभी तक इसके विद्यार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अब जब नए सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है तो विद्यार्थी समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें क्योंकि बिना परिणाम आए वह अपना परीक्षा फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं।

इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को बीआर्क के द्वितीय वर्ष के तृतीय, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर के रेगुलर छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि हम एक-एक कर परिणाम जारी कर रहे हैं। अगले सप्ताह तक बीटेक-बीफार्मा पहले व दूसरे वर्ष के भी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *