सफल समाचार
विश्वजीत राय
तमकुहीरोड। पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का हक है। इसके लिए अटेवा अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। एक अक्तूबर को दिल्ली में होने वाला प्रदर्शन सरकार के लिए अंतिम अल्टीमेटम साबित होगा।
ये बातें अटेवा पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहीं। वह रविवार को सेवरही के लोकमान्य इंटर काॅलेज में हुई अटेवा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अटेवा के संघर्षों की देन है कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली हो चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी यह एक देशव्यापी मुद्दा बन चुका है। एक अगस्त से नौ अगस्त तक सांसद आवासों पर घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक अक्तूबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक को अटेवा के जिला महामंत्री सुनील पाल, जिला मंत्री विनोद कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, संतोष बरनवाल आदि ने संबोधित कर सरकार से अविलंब पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इस दौरान केके उपाध्याय, रुदल अली, सुभाष गौतम, एहसान अली, दीपक सिंह, वीरेंद्र राजभर, धर्मेंद्र यादव, तारकेश्वर प्रसाद, शंभु यादव, विजय कुशवाहा, अनुराग सिंह, प्रभात पांडेय, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।