गोरखपुर जिले में अभी छह दिन पहले तिवारीपुर इलाके के माधोपुर में प्रेमी के घर हंगामा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

किशोरी और किशोर एक साथ पढ़ते हैं। दोनों के बीच में बातचीत होती है। बताया जा रहा है कि शनिवार को किसी बात से नाराज होकर लड़की के पिता ने उसकी पिटाई कर दी और इसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गई। वह सीधे गांव के बगल में स्थित किशोर के गांव में पहुंच गई।

गोरखपुर जिले में अभी छह दिन पहले तिवारीपुर इलाके के माधोपुर में प्रेमी के घर हंगामा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार की रात फिर इसी तरह का एक मामला सामने आया है। हालांकि, इस प्रकरण में लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र महज 17 साल है।

किशोरी रात में अचानक बगल के गांव में रहने वाले किशोर के घर के बाहर पहुंच गई और हंगामा करते हुए बोली कि युवक की मुझसे शादी करवा दो, नहीं तो जान दे दूंगी। रात भर दोनों ही परिवारों के लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी तो रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों को थाने में बैठाकर समझाया और फिर दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, किशोरी और किशोर एक साथ पढ़ते हैं। दोनों के बीच में बातचीत होती है। बताया जा रहा है कि शनिवार को किसी बात से नाराज होकर लड़की के पिता ने उसकी पिटाई कर दी और इसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गई। वह सीधे गांव के बगल में स्थित किशोर के गांव में पहुंच गई। वहां पर प्रेमी के घर के बाहर हंगामा करते हुए घर में रखने का दबाव बनाने लगी। वह शादी करने का दबाव बनाने लगी।

यह सुनकर किशोर के घर वाले भी हैरान हो गए और फिर किशोरी के घरवालों को सूचना दी। किशोरी के घरवाले भी आकर उसे साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थी। बाद में रविवार सुबह पुलिस बुलाई गई। पुलिस किशोर और किशोरी को साथ लेकर थाने गई और दोनों के उम्र व कानून के बारे में समझाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल, दोनों अपने-अपने घर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *