सफल समाचार
विश्वजीत राय
आज दिनांक 18.07.2023 को बिहार बार्डर के ग्राम शिवपुर थाना खड्डा क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से मा0 सांसद विजय दुबे एवं मा0 विधायक खड्डा विवेकान्नद पाण्डेय एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाढ़ राहत चौपाल “हर मुश्किल में आपके साथ” का आयोजन किया गया जिसमें बाढ़ से बचाव शासन से लोगों को हर संभव सहयोग के लिए राहत शिविर पर चर्चा की गई तथा लोगों को व्यावहारिक रूप देकर जन सेवा में सहयोग करने का आह्वान भी किया गया। बाढ़ के समय दूषित पानी से बचाव स्वास्थ्य संबंधी बचाव पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में सम्मानित व्यक्तियों में थाना खड्डा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों सहित अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों ने चौपाल में ग्रामीणों को बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी जानकारी को साझा किया गया।