सफल समाचार
प्रवीण शाही
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो अभियान चलाया गया है, वह जारी रहेगा…..मान्धाता प्रताप सिंह
कसया से स्थानांतरित तमकुहीराज आए तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने अवैध अतिक्रमण व भूमाफियाओं के खिलाफ अपना कड़ा तेवर जारी रखा है। जिनके आदेश के क्रम में ग्राम सभा चंद्रौटा में नवीन परती की भूमि पर हुए आवासीय पट्टा पर पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटवा कर पट्टाधारकों को नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने कब्जा दिलाया तो वही गौरी श्रीराम में 17 पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया गया है। जिसके बाद पट्टाधारकों ने प्रशासन का आभार जताया है। तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा, अतिक्रमणकारियों व भूमाफियाओं की सूची तैयार कराई जा रही है, विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा। तहसीलदार की इस कार्रवाई व अभियान से आमजन में हर्ष है तो वही भूमाफियाओं व अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं।