सफल समाचार
सुनीता राय
पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का एक शीशा बाहर की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी जांच के लिए आरपीएफ की टीम लगी गई है। शनिवार को वंदे भारत नहीं चलती है। इसी दिन क्षतिग्रस्त शीशे को बनवाने के लिए कोच एंड डिपो में भेजा जाएगा।
रेलवे ट्रैक के अगल-बगल कोई जानवर न जाने पाए, इसके लिए पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर से लखनऊ रूट पर बाड़बंदी कराएगा। सुरक्षा को देखते हुए स्टील के पिलर लगाकर फेंसिंग (बाड़बंदी) का फैसला लिया गया है।
रेलवे ट्रैक पर आए दिन कोई न कोई जानवर ट्रेन की चपेट में आ जाता है। इसे लेकर कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। दस जुलाई को अयोध्या के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह बकरियां कटकर मर गई थीं। इस पर बकरी पालने वाले पिता-पुत्र ने अगले दिन 11 जुलाई को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया था।
इसी तरह गोरखपुर और गाेंडा के बीच उसका स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई थी। इस पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया था। इसे देखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे ने गोरखपुर से अयोध्या के बीच फेंस (बाड़) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत रेलवे ट्रैक के अगल-बगल स्टील के छोटे-छोटे पिलर लगाकर तार से बाड़बंदी की जाएगी। इस व्यवस्था से आम लोगों को भी कुछ हद तक ट्रैक पर आने से रोकने में कामयाबी मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कैटल रनओवर की रोक-थाम के लिए, रेलवे द्वारा संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर बाउंड्री वॉल अथवा बार्ब्ड फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है। हाई स्पीड के लिए चिह्नित गोरखपुर से लखनऊ के मध्य पूरे सेक्शन में सेफ्टी फेंसिंग लगाए जाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।
आरपीएफ ने शुरू की वंदे भारत ट्रेन का शीशा टूटने की जांच