उत्तर मध्य रेलवे निजी क्षेत्र के सहयोग से रेल पटरियों के किनारे हरित पट्टी विकसित करेगा। इसके लिए 21 जुलाई तक अभिव्यक्ति की अभिरूचि के तहत लोगों से आवेदन मांगे गए हैं

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

महाकुंभ – 2025 से पहले प्रयागराज जंक्शन की ओर आने वाला रेलमार्ग हरा-भरा दिखाई देगा। प्रयागराज मंडल के 27 स्टेशनों की रेल पटरियों के किनारे यात्रियों को गंदगी और झाड़ियों की जगह अब रंग-बिरंगे फूल दिखाई देंगे। यह संभव होगा रेलवे द्वारा शुरू की जा रही स्कीम अभिव्यक्ति की अभिरूचि अभियान के तहत।

उत्तर मध्य रेलवे निजी क्षेत्र के सहयोग से रेल पटरियों के किनारे हरित पट्टी विकसित करेगा। इसके लिए 21 जुलाई तक अभिव्यक्ति की अभिरूचि के तहत लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। खास बात यह है कि हरित पट्टी विकसित करने के लिए रेलवे जमीन नि:शुल्क आवंटित करेगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल ने 27 स्टेशनों की सूची तैयार की है। इसमें चार स्टेशन शंकरगढ़, मेजा रोड, इरादतगंज और ऊंचडीह प्रयागराज जिले के ही हैं।

इन स्टेशनों के परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा किया जाएगा। इसके अलावा मंडल के सोनभद्र, मानिकपुर, सक्तेशगढ़, मालवा, पुल संख्या 29 एवं 30 यमुना ब्रिज, पुल संख्या 42 एवं 45 एक, कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, नीबकरोरी, टूंडला, जलेसर, अलीगढ़, हरदुआगंज, मेहरावल, सोमना, खुर्जा, दनकौर, दादरी, मारीपत स्टेशन परिसर और उसके आसपास हरितपट्टी विकसित की जाएगी। इसके लिए स्थान का भी चयन हो गया है।

इस प्रयोग से जहां रेलवे पटरियों के किनारे गंदगी हटेगी तो वहीं दूसरी ओर रेलवे की भूमि से अवैध कब्जा भी हटेगा। मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रैक किनारे हरित पट्टी के लिए अभिव्यक्ति की अभिरूचि के तहत आवेदन मांगे गए हैं। 21 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। आवेेदन डीआरएम प्रयागराज को किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *