सफल समाचार
सुनीता राय
काजल यादव बुधवार शाम करीब 7 बजे अपने ही घर के दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। दुकान के काउंटर के पास रखे सामान को जैसे ही उसने उठाया, काउंटर के नीचे बैठे सांप ने पैर में डंस लिया।
गोरखपुर जिले में बेलीपार क्षेत्र के खरोहवा गांव निवासी एक किशोरी की बुधवार की शाम सर्पदंश से मौत हो गई। वह घर में स्थित दुकान से सामान निकालने गई थी। इस दौरान काउंटर के नीचे बैठे सांप ने उसके पैर में काट लिया।
जानकारी के मुताबिक, बेलीपार क्षेत्र के खरोहवा गांव निवासी काजल यादव (14) पुत्री रणविजय कुमार पुष्कर बुधवार की शाम करीब 7 बजे अपने ही घर के दुकान में कुछ सामान लेने गई थी। दुकान के काउंटर के पास रखे सामान को जैसे ही उसने उठाया, काउंटर के नीचे बैठे सांप ने पैर में डंस लिया।
पैर को झटका देने पर सांप ने दूसरी बार भी काट लिया। काजल के चिखने की आवाज सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे। वह इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर परिजनों को रो-रो कर बुराहाल है। वह महावीर छपरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा थी।