सफल समाचार
प्रवीण शाही
जी हाँ, कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हफुआ चतुर्भुज का आलम यह है कि यहाँ के मास्टर जी लोग अपने मे मस्त और बच्चे मारपीट में ब्यस्त नतीजा एक दस वर्षीय बालक का पैर टूट गया और शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजे अभिभावकों के अरमानों पर पानी फिर गया! एक तरफ उसके नौनिहाल की लगंडे होने की कसक तो दूसरी ओर टीचर द्वारा बच्चों में शिक्षा व अनुशासन नहीं सिखाने से हुई मारपीट व विद्यालय भेजने से फायदा के जगह हुए नुकसान से गुस्सा को देख आम जनमानस की रोष में!
लोगों ने कहा कि इस विद्यालय पर प्रधानाचार्य हो या शिक्षक पढाने कम अपना समय काटने आते हैं!
सोचने वाली बात है कि जब क्लास का समय है तो ऐसे में बच्चों को क्लास रूम में रहना चाहिए तो फिर इतना जबरदस्त मारपीट में बच्चे कैसे आए!
बच्चों में जब मारपीट हो रही थी तो प्रधानाचार्य व शिक्षक कहा थे कि बच्चे का पैर टूट गया! मतलब साफ है कि इस विद्यालय में टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं!