गांव में फुल्की खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़कर फरसे से दो सगे भाइयों के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय

गांववालों में दहशत, फरसा और तलवार लेकर पहुंचे थे युवक

पडरौना। गांव में फुल्की खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़कर फरसे से दो सगे भाइयों के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने आईं कई महिलाओं को भी चोटें आई हैं। हमलावर युवक महाकाल ग्रुप के सदस्य बताए जा रहे हैं।

सेवरही थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के मुसहरी टोला के रहने वाले अनिल प्रसाद (28) बुधवार की शाम को अपने बच्चे को लेकर झरही पुल पर फुल्की खिलाने गए थे। पुल पर मौजूद बलुही गांव के एक युवक से कहासुनी हो गई। लोगों ने बीच-बचाव का मामला शांत करा दिया। रात करीब 10 बजे युवक अनिल के घर अपने पांच साथियों के साथ पहुंचा और अनिल की पिटाई करने लगा।

बीच-बचाव करने आए भाई गुड्डू (24) को भी युवकों ने पीटा। दोनों के सिर पर फरसे से एक युवक ने हमला कर दिया। खून से लथपथ दोनों भाई दरवाजे पर अचेत हो गए। किसी तरह लोेगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इनका इलाज चल रहा है। हमलावर युवक घटना को अंजाम देने के बाद जय महाकाल का नारा लगाते हुए भाग गए। इस घटना से गांववालों में दहशत फैल गई, लेकिन शाम तक पुलिस गांव में नहीं पहुंची। तहरीर का इंतजार कर रही है।
इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी है। तहरीर नहीं मिली है। कोई बता रहा था कि मारपीट करने वाले महाकाल ग्रुप के सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *