लविवि में शोध कर रही विदेशी छात्रा ने अपनी रूममेट की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। उसने भारतीय छात्रा से सिम लिया था।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मोंमोहन राय 

लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध कर रही विदेशी छात्रा द्वारा रूममेट का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसकी अश्लील तस्वीरें शेयर करने का मामला सामने आया है। आरोपी विदेशी छात्रा ने भारतीय छात्रा से मानवीय आधार पर मिले सिम का इस्तेमाल कर यह गंदा काम किया। अब लविवि प्रशासन ने विदेशी छात्रा को निलंबित कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

लखनऊ विवि में इस समय 500 से ज्यादा विदेशी छात्र-छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के तहत फेलोशिप पाने वाले हैं। सुपर न्यूमेरिक सीट पर दाखिला पाने वाले इन विदेशी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग छात्रावास भी हैं।

विदेशी छात्राओं के लिए लविवि ने निवेदिता छात्रावास तय कर रखा है। इसमें एक विदेशी शोध छात्रा अपने हमवतन छात्रा के साथ एक ही कमरे रहती थी। साथी छात्रा को उसके घरवालों ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसके नाम का अकाउंट बना है और उस पर उसकी अश्लील तस्वीरें तथा अन्य अश्लील सामग्री पड़ी हुई है। जब उसने अकाउंट देखा तो पता चला कि उस पर जो फोटो हैं, उसे रूममेट ने कपड़े बदलते हुए खींचा था।

पड़ताल में पता चला कि फर्जी अकाउंट बनाने वाली छात्रा ने इसके लिए भारतीय छात्रा की आईडी पर जारी सिम का इस्तेमाल किया। भारतीय छात्रा ने मानवीय आधार पर एक साल पहले यह सिम उसे दे दिया था और वह इस समय लविवि की छात्रा भी नहीं है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रा से मिली शिकायत के आधार पर प्रॉक्टर की ओर से विदेशी छात्रा को निलंबित कर नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में जवाब देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *