सफल समाचार
विश्वजीत राय
हाटा। सीतापुर से अयोध्या के लिए कार बुक कराकर आ रहे बदमाश कार चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोशी हालत में छोड़कर कार लेकर भाग निकले। कार मालिक ने जीपीएस लोकेशन पुलिस को दी, इसके बाद हाटा कोतवाली पुलिस ने कार सहित बदमाशों को धर दबोचा।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कार मालिक रवि कुमार वैश्य निवासी चौहारी टोला जनपद सीतापुर ने बताया कि बीते रविवार की सुबह उनकी कार को तीन लोगों ने अयोध्या घूमने के लिए बुक कराई। ड्राइवर किशन लाल उन्हें बैठाकर दस बजे सुबह अयोध्या के लिए निकला। अयोध्या पहुंचने के बाद शाम करीब सात बजे आरोपियों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। चालक को बस्ती जिले के कप्तानगंज स्थित एक होटल में छोड़कर कार लेकर भाग गए।
वाहन स्वामी ने जब जीपीएस पर अपनी गाड़ी की लोकेशन ली तो कार बस्ती टोल प्लाजा से आगे निकल रही थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और स्वयं पुलिस को कार की लोकेशन देते रहे। उसके आधार पर हाटा कोतवाली पुलिस ने कार सहित गाड़ी में सवार बदमाशों को धर दबोचा।
इस संबंध में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि आरोपी और कार पुलिस के कब्जे में है। वाहन स्वामी की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।