सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह गौरीबाजार ब्लाक कार्यालय के पास अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से टहलने निकलीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इनमें से गौरी बाजार सीएचसी पर कार्यरत 52 वर्षीय एक आशा वर्कर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है, जबकि दूसरी घायल महिला काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहट निवासी मालती देवी 65 वर्ष पत्नी योगेंद्र सिंह अपनी सहेली गौरी बाजार सीएचसी पर कार्यरत आशा वर्कर विमला देवी 52 वर्ष पत्नी श्रीप्रकाश सिंह, बगल के गांव मठिया माफी की दुर्गावती देवी 55 वर्ष के साथ बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे के आसपास रुद्रपुर मार्ग पर टहलने निकली थीं। इसी बीच ब्लॉक मुख्यालय मोड़ के पास तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित टेंपो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आस-पास के लोग उन्हें इलाज के लिए सीएचसी गौरी बाजार ले गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल आशा वर्कर विमला देवी तथा मालती देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्गावती देवी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है। जबकि हाथ में फैक्चर होने से घायल मठिया माफी निवासी दुर्गावती देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. बीएम गिरि ने बताया कि विमला देवी कई वर्षों से आशा वर्कर के रूप में गौरी बाजार सीएचसी पर कार्यरत थीं। उनका बेटा अमन सिंह तथा बहू बेंगलुरु में रहते हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।