प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को लिखे पत्र में पीएचक्यू के पुराने हेरिटेज भवन में कमिश्नरेट स्थापित करने के लिए कहा है

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

पुलिस कमिश्नरेट जल्द ही पीएचक्यू में शिफ्ट हो जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को लिखे पत्र में पीएचक्यू के पुराने हेरिटेज भवन में कमिश्नरेट स्थापित करने के लिए कहा है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट का कार्य सीधे जनता से जुड़ा है।

नए कमिश्नरेट के संचालन के लिए भवन की तलाश पूरी कर ली गई है। धरोहर के रूप में संरक्षित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के पुराने भवन में प्रयागराज का कमिश्नरेट संचालित होगा। एजी ऑफिस के पास पुराने पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भवन में कमिश्नरेट खोलने का आदेश डीजीपी विजय कुमार ने जारी कर दिया है। इसी केे साथ नए कमिश्नरेट भवन के कार्यालयों के आवंटन और निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुराने पीएचक्यू भवन में कमिश्नरेट की स्थापना किए जाने से वहां पहले से संचालित सात दफ्तरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।

पुलिस कमिश्नरेट जल्द ही पीएचक्यू में शिफ्ट हो जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को लिखे पत्र में पीएचक्यू के पुराने हेरिटेज भवन में कमिश्नरेट स्थापित करने के लिए कहा है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट का कार्य सीधे जनता से जुड़ा है। वहां जनता के अलावा अधिवक्ताओं और महानुभावों का बराबर आवागमन होता रहता है। ऐसी स्थिति में पुलिस कमिश्नरेट को पीएचक्यू के पुराने भवन के भूतल पर स्थापित किया जाए।

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है
कि पुलिस मुख्यालय के इस भवन में मौजूदा समय जितनी भी यूनिट्स स्थापित हैं, उन्हें कमिश्नरेट के दफ्तरों की स्थापना से संबंधित जरूरतें पूरी होने के बाद ही वहां स्थान दिया जाए। अन्यथा नियमानुसार अन्यत्र स्थानांतरित करा दिया जाए। इस भवन में कमिश्नरेट के कार्यालयों की स्थापना के दौरान किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करने की भी हिदायत दी गई है। कहा गया है कि यह भवन धरोहर के तौर पर संरक्षित है।
1834 में निर्मित इस भवन में पत्थरों केे पिलर, दीवारें और छतें मेहराबदार हैं। ऐसे में इस भवन के स्थायित्व और सुरक्षा की दृष्टि से इसकी मूल दीवारों, छतों में किसी तरह की तोड़फोड़ तथा संरचना में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। डीजीपी का पत्र मिलने के साथ ही कमिश्नरेट को 189 वर्ष पुराने भवन में स्थानांतरित करने के लिए काम शुरू करा दिया गया है।

अपर पुलिस कमिश्नर समेत कई दफ्तर होंगे स्थानांतरित
प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर अभी अपने आवास में ही बैठकर कमिश्नरेट का कामकाज देख रहे हैं। अपर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय पुराने एसएसपी भवन में संचालित है। इसके अलावा डीसीपी यमुनापार, डीसीपी गंगापार,एसीपी चतुर्थ और एसीपी पंचम के कार्यालय संचालित हैं। इन दफ्तरों को पीएचक्यू के पुराने भवन में जल्द ही शिफ्ट करा दिया जाएगा।

पीएचक्यू भवन में संचालित होने वाले कार्यालय
एडीजी प्रयागराज जोन, आईजी पीएसी पूर्वी जोन, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई, एसपी सतर्कता अधिष्ठान(बिजिलेंस), एसपी सीबीसीआईडी, एटीएस, एसटीएफ के अलावा लीगल सेल यूपी पुलिस मुख्यालय दफ्तर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *