सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। भटनी में मोहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण मनाया गया। रेलवे खेल मैदान में सबसे अच्छे ताजिया बनाने पर चांदपार गांव के ताजिया को प्रथम पुरस्कार, इमाम चौक भटनी को द्वितीय और नगर के हरिकीर्तन मोहल्ला के ताजिए को तृतीय पुरस्कार चेयरमैन विजय कुमार गुप्त ने दिया। जगह-जगह ताजिए का मिलान हुआ। मेले लगे व लाठी, डंडे, बाना, बनैठी का खेल भी हुआ।
इस दौरान तमाम गांवों में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लड़के हादरा-हुदरी भी बने। इस पर्व को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिस भी तैनात रही। क्षेत्र के परसौनी, पिपरादेव राज, चांदपार, अहिरौली, मिश्रौली दीक्षित, भटनी बाजार, हतवा गांव, पठान टोला, हुसैनी क्लब हरिकीर्तन मोहल्ला, नूरीगंज बाजार, घांटी बाजार, चौरियां, मोतीपुर, बासघांटी, बलुआ अफगान, खोरीबारी, लक्ष्मीपुर, भरहेचौरा, बेहराडाबर, उसका, बरडीहा, बरसात, रजवल आदि गांवों में ताजिया बनाया गया। क्षेत्र के तमाम चौराहों पर मेला भी लगा। दोपहर बाद भटनी नगर ईमाम चौक ठाकुर जी की कुटी का ताजिया अपने समय से जुलूस के साथ पूरे अकीदत से निकाला गया। बड़ी मस्जिद से होकर रामलीला मैदान से गांधी चौक मेन रोड होते हुए 116 नंबर ढाले से होकर रेलवे क्रिड़ा स्थल पर पहुंचा जहां बीच-बीच में एमआईए अखाड़ा नंबर एक व हुसैनी क्लब हरिकीर्तन मोहल्ला हतवा गांव पठान टोला आदि के खिलाड़ियों ने बेहतरीन करतब भी दिखाए। ढोल ताशे और इमाम हुसैन व या अली के नारों से पूरा भटनी गूंजता रहा। भटनी के रेलवे संस्थान में दूर दराज से आए ताजिया का मिलान हुआ। रेलवे खेल मैदान पर देर शाम तक सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन भी किया। यहां कुल 20 ताजिया विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे। इसके अलावा नूरीगंज बाजार में क्षेत्र की कुल 10 ताजिया का मिलान हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता सहित सभी वार्ड के सभासदों ने मोहर्रम की पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एसओ भटनी डॉ. महेंद्र कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ रहे।