सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर में पुलिस की वर्दी में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी आरक्षी संदीप कुमार चौहान को शनिवार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश भी दिया है। इसके पहले कोरोना कॉल में दो सिपाहियों ने वर्दी में भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था।
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने में तैनात सिपाही संदीप कुमार चौहान ने गाने पर रिल्स बनाया। वर्दी में बनाए गए रिल्स को उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सिपाही संदीप को निलंबित कर दिया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि डीजीपी का पूर्व में ही आदेश है कि पुलिस कर्मी वर्दी में रिल्स या अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें। आदेश की अवहेलना पाए जाने पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।