सफल समाचार
मनमोहन राय
कस्बा के गांधी नगर में स्थित मॉडल शाप के कैंटीन में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। जिससे मॉडल शाप व आसपास की दुकानों व घरों में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस व अग्निशमन दस्ता के जवानों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मॉडल शाप के मैनेजर के अनुसार आगजनी में नगदी सहित लगभग साढ़े छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नगर पंचायत के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित मॉडल शाप की कैंटीन में रविवार सुबह 10.30 बजे सिलेंडर में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। जिससे मॉडल शाप सहित आसपास के दुकानों व घरों में अफरातफरी का महौल बन गया।
देखते ही देखते आग पूरे मॉडल शाप में फैल गई जिससे मॉडल शॉप में बैठे ग्राहकों में भी भगदड़ मच गई। लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कस्बा चौकी प्रभारी अमर सिंह व अग्निशमन दस्ते ने कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मॉडल शॉप के मैनेजर अनिल जायसवाल निवासी अयोध्या के अनुसार मॉडल शाप का लाइसेंस मनोरमा त्रिपाठी पत्नी हरिभान त्रिपाठी निवासी ऊंचगांव रामपुर भगन थाना तारुन अयोध्या के नाम है। आगजनी में तीस हजार नगदी सहित मॉडल शाप में लगी एक एसी, चार पंखा, दो डीप फ्रीजर, दो सोफा, चौबीस कुर्सी,फर्नीचर, अलमारी, काउंटर, दो गैस सिलेंडर, बर्तन व शराब की बोतलें, बियर के केन सहित साढ़े छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भेजा गया। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नही मिली है।