सफल समाचार
प्रवीण राय
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 111 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई,बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 2500000/ रुपये (25 लाख रुपये) है। बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक 01.08.2023 को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
कुल बरामदगीः-
111 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती लगभग- 2500000/ रुपये (25 लाख रुपये)
बरामद मोबाइल फोन का विवरण
क्र.सं. कम्पनी संख्या
1. REALME 27
2. REDMI 24
3. VIVO 22
4. OPPO 15
6. SAMSUNG 08
5. TECNO 05
7. INFINIX 03
8. POCO 02
9. HUAWEI 02
10. MOTOROLA 02
11. ITEL 01
TOTAL- 111
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री शरद भारती सर्विलांस प्रभारी जनपद कुशीनगर।
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए शम्मी कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
3. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर ।
4. मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
5. मुख्य आरक्षी आतिश कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर ।
6. आरक्षी राहुल यादव सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर ।
7. आरक्षी रणवीर सिंह प्रियदर्शी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर ।